15 मई 2025 - 14:48
इस्राईल को बड़ी सफलता, अवैध राष्ट्र को मान्यता देगा जौलानी प्रशासन 

बैठक के दौरान जौलानी ने उनसे कहा कि सीरिया में हालात स्थिर होते ही वह इस्राईल को एक देश के रूप मे मान्यता दे देंगे। 

सीरिया में तुर्की - ज़ायोनी लॉबी और अमेरिका के समर्थन से सत्ता पर कब्जा जमाने वाले तकफीरी आतंकी गुटों के समूह  HTS के प्रमुख  जौलानी ने हाल ही मे सऊदी अरब मे अमेरिकी  राष्ट्रपति से मुलाक़ात की। 

जौलानी से मुलाक़ात के फौरन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया है कि जौलानी प्रशासन जल्द ही फिलिस्तीन पर क़ब्ज़ा जमाए अवैध राष्ट्र इस्राईल को एक देश के रूप मे मान्यता दे सकता है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मध्यपूर्व की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सीरिया के स्वयंभू शासक अल-जौलानी से मुलाकात की। ट्रम्प ने कहा कि बैठक के दौरान जौलानी ने उनसे कहा कि सीरिया में हालात स्थिर होते ही वह इस्राईल को एक देश के रूप मे मान्यता दे देंगे। 

ज़ायोनी मीडिया सूत्रों के अनुसार, ट्रम्प ने  जौलानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह "एक युवा और आकर्षक व्यक्ति" हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha